बगहा, नवम्बर 23 -- मझौलिया, एक प्रतिनिधि। सोशल मीडिया पर शनिवार को एक नर्तकी का पिस्टल लहराते हुए डांस करने का वीडियो वायरल होने पर मझौलिया पुलिस ने नर्तकी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने वायरल वीडियो की सूचना वरीय अधिकारियों को देते हुए सतभीड़वा स्थित एक आर्केस्ट्रा हाउस से नर्तकी बिजली रानी (22)वर्ष को हिरासत में ले लिया।पुलिस के तकनीकी सेल से जांचोपरांत यह खुलासा हुआ कि वायरल वीडियो नर्तकी के मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया है।पुलिस को दिये गये बयान में नर्तकी बिजली रानी ने बताया कि यह वायरल वीडियो मोतिहारी में नृत्य के दौरान उसके प्रेमी द्वारा बनाया गया था। यह वायरल वीडियो उसके प्रेमी ने उसी की मोबाइल से शनिवार को वायरल किया। एसडीपीओ के निर्देश पर नर्तकी को मोतिहारी के मुफसिल थाना से आये अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार को सौंप दि...