औरंगाबाद, सितम्बर 24 -- औरंगाबाद पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नवीनगर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव से अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान बिलासपुर गांव निवासी सियाराम सिंह के 23 वर्षीय पुत्र अंशु सिंह उर्फ अंशु कुमार के रूप में की गई है। उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ है। इस संबंध में नवीनगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिलासपुर गांव में एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है। औरंगाबाद पुलिस और एसटीएफ के टीम बिलासपुर गांव पहुंची तो उक्त युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली गई तो पिस्टल बरामद हुआ। पूछताछ में गिरफ्तार युवक अंशु सिंह उर्फ अंशु कुमार ने बताया कि उसे बचपन से ही हथियार रखने तथा हत्या और लूटपाट करने का...