बुलंदशहर, अगस्त 10 -- एक युवक का पिस्टल और रायफल के साथ वीडियो वायरल हुए। वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। मामले में पुलिस ने खिलौना पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी पंकज राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ एक व्यक्ति के दो अलग-अलग वीडियो वायरल हुए थे। जिसमें एक वीडियो में वह व्यक्ति पिस्टल के साथ दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी वीडियों में रायफल के साथ दिखायी दे रहा है। थाना खुर्जा नगर पुलिस ने तत्काल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। जिसमें पुलिस ने उमर पुत्र फईम निवासी मोहल्ला सराय अल्लो को वीडियो में दिख रहे खिलौना पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने रायफल के बारे में बताया गया कि वह एक पेट्रोल पम्प पर गया था, जहां पर मौजूद की...