बिजनौर, दिसम्बर 30 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक का पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहा है। युवक का फोटो काफी साल पुराना बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है। उधर, पुलिस का कहना है मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में जो युवक दिखाई दे रहा है, उसे खनन माफिया बताया जा रहा है। आरोपी युवक कि कुछ दिनों पहले कुछ लोगों के साथ लेनदेन की ऑडियो वायरल हुई थी। वायरल ऑडियो में युवक खनन का जिक्र करते सुना जा रहा था। पिस्टल के साथ युवक का फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। उधर, कोतवाल मृदुल कुमार सिंह का कहना है कि वायरल फोटो काफी ...