सोनभद्र, जून 11 -- बभनी। स्थानीय क्षेत्र के परसाटोला तिराहे से मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस ने एक युवक को कंट्री मेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया। परसाटोला निवासी जगनरायन गुप्ता के यहां डिबुलगंज से लड़की की बारात आई थी। उसी बारात में संजय कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी फाट पखना टोला खम्हरिया, थाना म्योरपुर भी आया था। इसी बीच किसी ने युवक के पास पिस्टल देख लिया। पिस्टल देखने के बाद मुखबिर ने इसकी सूचना बभनी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह अपने पुलिस टीम के साथ परसाटोला पहुंच गए। वहां बारात से युवक निकल गया था। पुलिस ने पता लगाया तो वह परसाटोला तिराहे के पास बैठा था। पुलिस ने उसे वहीं से युवक को धर दबोचा। पकड़े जाने के बाद तलाशी लेने पर उसके पास से कंट्री मेड पिस्टल बरामद हुआ। प्रभारी न...