गाजीपुर, जुलाई 12 -- दिलदारनगर। रंगदारी दिखाने के लिए कमर में अवैध पिस्टल खोसकर घूमने वाले भदौरा प्रथम के जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दिलदारनगर पुलिस चेकिंग के दौरान ताजपुर कुर्रा के पास से गिरफ्तार किया। उसका चालान कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। सब इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सिंह चन्देल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ताजपुर कुर्रा गांव के पास अवैध असलहे के साथ मौजूद है। टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर व्यक्ति को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से एक नाइन-एमएम की अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम बाबर खान पुत्र अख्तर खान निवासी ताजपुर कुर्रा बताया। बाद में पता चला कि पकड़ा गया व्यक्ति बाबर खान भदौरा प्रथम से जिला पंचायत सदस्य का प्रतिनिधि भी है। पूछताछ की प्रक्रिया पूर...