मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। झपहां के आसपास पिस्टल के बल पर लूटपाट करने वाले गैंग के शातिर को एक साल पहले लूटे गए मोबाइल के साथ मंगलवार रात गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके गैंग के आधा दर्जन शातिरों की पहचान की है। गिरफ्तार शातिर झपहां के मझौलिया टोला निवासी अविनाश प्रसाद को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि झपहां विश्वकर्मा मंदिर के पास लूट की घटना सात अगस्त 2024 की देर शाम में हुई थी। वैशाली के लालगंज थाना अंतर्गत जलालपुर निवासी जयंत कुमार अपनी बहन सोनू कुमारी के साथ मीनापुर के पैगंबरपुर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक से पीछा कर तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और पिस्टल सटाकर पर्स व दो मोबाइल लूट लिया। जयंत की ब...