मुजफ्फरपुर, जून 14 -- साहेबगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। रजवाड़ा चौक पर शुक्रवार को किराना सामान खरीदने गए लोदिया निवासी भूषण सहनी (25) को बदमाशों ने हथियार के बल पर अगवा कर लिया। उसके बाद दुकान के बगल में ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शिवमंदिर के समीप एसएच 74 को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भूषण सहनी को थाने पर ले आयी। वहीं, दो लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बतायी जा रही है। मामले को लेकर भूषण सहनी की पत्नी शिल्पा देवी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें रजवाड़ा निवासी रवि कुमार, शशि कुमार, रोशन कुमार, हलीमपुर निवासी महाराज राय सहित अन्य को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया है कि पति रजवाड़ा चौक पर किराना सामान लेने गए थे, इसी दौरान आरोपितों ने उन्हें...