समस्तीपुर, सितम्बर 11 -- मोरवा। हलई थाना क्षेत्र के बिशनपुर पहाड़पुर निवासी राजेन्द्र राय के पुत्र कैलाश राय ने थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें मारपीट कर जख्मी करने एवं लूटपाट करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित ने इस मामले में जोरपुरा पंचायत के तीन लोगों को नामजद किया है। प्राथमिकी में उसने कहा है कि वो धान का खेत देखने दरबा पंचायत गया था। इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर मारपीट की और जेब में रखे पैसे आदि भी निकाल लिया। उधर, मामले के अनुसंधानकर्ता एएसआई नागेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी विवाद का प्रतीत होता है। वैसे प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस हर पहलुओं पर गहनता से छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...