मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। गरहां थाना के शांतिपुर एवं मिल्की टोला के बीच मंगलवार को स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौटते समय साइकिल सवार नौवीं के छात्र का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। पांच की संख्या में मुंह बांधे आए बदमाशों ने पिस्टल के बल पर उसे जबरन कार में बैठा लिया और गरहां चौक होते हुए शहर की ओर भागे। छात्र के साथियों व उसके साथ पढ़ने वाले चचेरे भाई ने तुरंत उसके घर पर सूचना दी। इसके बाद परिजनों ने गरहां थाना को सूचना दी। पुलिस की दबिश पर बदमाशों ने एक घंटे के बाद छात्र को बखरी चौक के पास छोड़ दिया। पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल कार को बसौली गांव में सुबोध कुमार के दरवाजे से जब्त की। गाड़ी सुबोध की ही है। पीड़ित छात्र के पिता ने मामले में दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अपहृत छात्र ऋषि राज (15) झपह...