मधुबनी, जून 4 -- रहिका । थाना क्षेत्र के अकशपुरा गांव में सोमवार की रात दो घरों में भीषण डकैती हुई। डकैतों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर पिस्टल के बल पर लाखों रुपए की कीमती जेवरात व अन्य महत्पूर्ण सामान लूट लिया। इस घटना से अकशपुरा और आसपास गांव में दहशत का माहौल है। शत्रुघ्न चौधरी के दो कमरों का ताला तोड़ कर जेवरात लूट लिया। घटना का विरोध करने पर महिला एवं बच्चों के उपर पिस्टल तान कर लूट की घटना को अंजाम दिया। जबकि गृहस्वामी को जान मारने की भी धमकी डकैत देते रहे। शत्रुघ्न चौधरी की बहू ज्योति चौधरी ने बताया कि करीब डेढ़ बजे रात में सभी डकैत दीवार फांदकर घर के अंदर आ गये। डकैतों ने सभी घरों की लाइट जला दी। लाइट जलने पर घर में सोये हुए गृहणी की आंखें खुल गई। इसी बीच डकैतों ने मेरे कमरे के अंदर प्रवेश कर गया। मेरे पुत्र एवं पुत्री के उपर पिस्टल त...