धनबाद, जून 30 -- कतरास, प्रतिनिधि। रामकनाली ओपी क्षेत्र के फाटामहुल मौजा में रविवार को आरिका वर्ल्ड अस्पताल के सामने आठ लेन सड़क किनारे पिस्तौल का भय दिखाकर जमीन कब्जा करने पहुंचे आधा दर्जन लोगों के खिलाफ रामकनाली ओपी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें करण मंडल, फणी मंडल, साधु मंडल, राजेश मल्लिक, त्रिवेदी मोदी, सुजय मंडल शामिल है। बताया जाता है कि रविवार को गुणाधर मंडल की जमीन पर कब्जा करने कुछ लोग पहुंचे थे, जिसकी सूचना मिलते ही जमीन मालिक गुणाधर मंडल अपने परिजनों के साथ पहुंचे और विरोध जताया। इसी बीच जमीन मालिक के ऊपर एक युवक ने पिस्टल तान दिया और जान मारने की धमकी दी। जमीन मालिक व परिजनों ने नोकझोंक करते हुए उसके हाथ से पिस्टल छीन लिया और सभी लोगों ने जमीन कब्जा करने पहुंचे लोगों को घेरने लगे। इसी बीच मौका देख भूमाफिया और उसके साथी...