पटना, नवम्बर 24 -- बाइक सवार उचक्कों ने एक महिला के सिर पर पिस्टल के बट से हमला कर गले से सोने की चेन छीन ली। घटना मोकामा के मोलदियार टोला में रविवार दोपहर की है। महिला शादी समारोह में जा रही थी। थाना चौक के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की तस्वीर कैद हुई है। पीड़िता ने मोकामा थाने में शिकायत की है। पुलिस के अनुसार, एक पार्टी से जुटे गौतम महात्मा की मां नीलम देवी शादी समारोह में शामिल होने अपने मोहल्ले में जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो उचक्कों ने पहले पिस्टल के बट से उनके सिर पर हमला किया। चोट से महिला संभल भी नहीं पाई थी कि बदमाशों ने उनके गले से 20 ग्राम सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। दिनदहाड़े मोलदियार टोला छोटी ठाकुरबाड़ी से आगे चिमाराबागी रोड में हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। महिला की चीख पुकार सुनकर लोगों ने बदमाशों का पीछा भ...