घाटशिला, मई 6 -- पोटका। पोटका थाना क्षेत्र के हाता टाटा मुख्य पथ पर पावरु के समीप स्थित पेट्रोल पंप से पिस्तौल की नोक पर लगभग 30 हजार रुपए की छिनतई कर ली गई।घटना मंगलवार सुबह की है। जानकारी अनुसार एक बाईक पर सवार तीन युवक पेट्रोल पंप पहुंचे। पंप पर तीन सौ रुपए का पेट्रोल भरवाया। महिला सेल्स मेन ने युवकों द्वारा पांच सौ का नोट दिए जाने के उपरांत दो सौ रुपए लौटा भी दिया,फिर एक युवक ने पिस्तौल निकाली और महिला सेल्स मेन के कनपटी पर सटाकर रुपए छिनकर हाता की ओर फरार हो गए। छिनतई की घटना पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में तीनों युवकों के चेहरे स्पष्ट दिख रहे हैं। इनमें एक हाथ में पिस्तौल भी पकड़ रखा है। सूचना पाकर नए थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू मौके पर पहुंचे एवं घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर...