बोकारो, फरवरी 20 -- पेटरवार। पेटरवार-कसमार मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाले पेटरवार के खत्री मुहल्ला स्थित राजा तालाब के निकट बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधकर्मियों ने आरोहन माइक्रो फाइनन्स कंपनी के फिल्ड ऑफिसर पंकज कुमार महतो को पिस्टल का भय दिखाकर गुरुवार की शाम करीब एक लाख रूपये लूटकर पेटरवार की ओर भाग निकले। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा सहित पुलिस बल के जवान घटना स्थल पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। क्या है मामला: इस मामले पर भुक्तभोगी आरोहण माइक्रो फाइनांस कंपनी के फील्ड पदाधिकारी पंकज कुमार महतो ने बताया कि कसमार प्रखंड के मंजुरा गांव से 41 लोगों से करीब एक लाख रूपये कलेक्शन कर बाइक संख्या ( जे एच 09 ए डी 0560) पर सवार होकर कंपनी के पेटरवार स्थित ब्रांच आ रहे थे कि पेटरवार खत्री मुहल्ला स्...