फरीदाबाद, जुलाई 23 -- पलवल। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एंटी नारकोटिक सेल ने तस्कर नवीन को पिस्टल और 60 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी नवीन हरीनगर, पलवल का रहने वाला है और एक स्कूल के पास इंजेक्शन बेचते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से 32 बोर की पिस्टल, जिंदा कारतूस और नशीले इंजेक्शन जब्त कर लिए। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...