बागपत, अप्रैल 25 -- थाना चांदीनगर पुलिस ओर सर्विलांस टीम ने नीरज बवाना गैंग से जुड़े पिस्टल सप्लायर के गैंग से जुड़े पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल और चार तमंचे बरामद किए। गिरफ्तार किए गए तस्करों में दो छात्र है, जो अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे है। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्रों का प्रदर्शन करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस युवकों की तलाश में जुट गई थी। चांदीनगर थाना पुलिस के साथ ही सर्विलांस टीम भी अवैध शस्त्रों का प्रदर्शन करने वाले युवकों की तलाश में जुटी थी। बुधवार की रात पुलिस के हाथ सफलता लग गई। उसने सिंगौली तगा मार्ग से चैकिंग के दौरान पांच युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि खैला गांव के सुनील तंवर से पिस्टल ख...