सीवान, अगस्त 31 -- पचरुखी, एक संवाददाता। थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम मल्लूपुर गांव के समीप से पिस्टल, गांजा और शराब के साथ दो स्कॉर्पियो सवार युवकों को पकड़ा है। पकड़ाए युवकों में दरौली थाना के विश्वनीया गांव निवासी अमीश कुमार सिंह एवं लकड़ी नवीगंज थाना के जगपुरा बंगरा गांव निवासी अफरोज मंसूरी शामिल हैं। पुलिस को तलासी के क्रम में स्कॉर्पियो सवार युवकों के पास से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, 1 किलो 7 सौ ग्राम गांजा और 2 लीटर 5 सौ ग्राम विदेशी शराब भी मिला है। इधर पुलिस पकड़ाए युवकों का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। पुलिस को संभावना है, कि पकड़ाए युवकों का तार और भी कई आपराधिक मामलों से जुड़ सकता है। पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की देर शाम पुलिस को उत्पाद विभाग की टीम से पिस्टल, गांजा और शराब लदी स्कॉर्पियो से यु...