हाजीपुर, नवम्बर 20 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात थाना क्षेत्र के अब्दुल बारी बुद्ध कॉलोनी में छापेमारी कर एक पिस्टल और 24 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति स्थानीय थाना क्षेत्र के अदलबारी बुद्ध कॉलोनी निवासी राम सिंगर सिंह के पुत्र उपनेश कुमार सिंह बताया गया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत उपनेश कुमार सिंह एवं झारखंड निवासी राकेश कुमार सिंह के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार के देर रात नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाने क्षेत्र के अदलबारी बुद्धा कॉलोनी निवासी उपनेश कुमार अपने घर पर अवैध हथियार छिपकर रखा है। सूचना मिलते ही एसटीएफ और नगर थाने की पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची। उपनेश कुमार सिंह के घ...