सिमडेगा, अक्टूबर 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कोलेबिरा थाना की पुलिस ने लरबा शिवनाथपुर मोड़ के पास से दो अपराधी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। प्रेसवार्ता में जानकारी देते एसडीपीओ बैजु उरांव ने बताया कि दोनो आरोपियो के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस सहित गांजा के साथ दबोच लिया। उन्होंने बताया कि एसपी एम अर्शी को गुप्ता सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में एसडीपीओ बैजु उरांव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने प्रदीप लेाहरा और कृष्णा सिंह को हिरासत में लेकर पुछताछ की। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतुस सहित 1.942 ग्राम गांजा जब्त किया। आरोपियो के पास से पुलिस ने 6500 रुपए जब्त किया। इस मामले में पुलिस ने थाना काण्ड संख्या-82/25 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दु...