रांची, जनवरी 23 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पंडरा ओपी क्षेत्र के पिस्का मोड़ तेल मील गली में तीन एकड़ जमीन के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में जख्मी रवि यादव को शुक्रवार को पुलिस ने होटवार जेल भेज दिया। क्रॉस फायरिंग में हाथ में गोली लगने से जख्मी रवि यादव का थड़पखना रोड में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। दूसरे पक्ष की ओर से दर्ज कराई प्राथमिकी में वह भी अभियुक्त है। स्वास्थ्य बेहतर होने और डॉक्टरों द्वारा छुट्टी दिए जाने की जानकारी होने पर पंडरा ओपी के थानेदार फैज रब्बानी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना पिछले 17 जनवरी की रात नौ बजे हुई थी। रवि यादव की गिरफ्तारी के बाद शेष दो नामजद आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...