रांची, अप्रैल 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। गर्मी बढ़ते ही रांची में कई कारणों से बाधित बिजली आपूर्ति की शिकायत बढ़ गई है। बुधवार को भी रांची का बड़ा इलाका में घंटों बिजली बाधित रहा, जिसके कारण लोग गर्मी से बेहाल तो रहे, साथ ही बिन बिजली पानी संग्रह नहीं होने के कारण जलापूर्ति संकट से रुबरु हुए। पिस्का मोड़ इलाके में फ्लाईओवर निर्माण के कारण अंडर ग्राउंड 11 केवी पिस्का मोड़ फीडर का लाइन क्षतिग्रस्त हो गया। अहले सुबह तीन बजे गई बिजली सुबह 8 बजे बहाल हो पाई। जबकि अन्य इलाकों में दोपहर एक बजे से ज्यादा समय तक रातू रोड इलाके में करीब दो लाख आबादी को पिछले 10 घंटे बाधित बिजली से परेशान रहे। पूरे इलाके में बिजली को लेकर हाहाकार मचा रहा। घंटों मशक्कत करने के बाद बिजली बहाल हो पाई। तब तक लोग परेशान रहे। इससे पिस्का मोड़ और रातू रोड इलाके देवी मंडप...