रांची, जुलाई 29 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। पिस्का आरओबी और बाईपास सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की मुआवजा राशि कम देने का पिस्का के रैयत विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में पिस्का आरओबी के किनारे बसे दर्जनों रैयतों का एक प्रतिनिधिमंडल रैयत राजेंद्र महतो के नेतृत्व में मंगलवार को क्षेत्र के विधायक नवीन जायसवाल से भेंटकर उन्हें अपनी समस्याएं बताई। रैयतों ने विधायक को मांग पत्र सौंपकर उचित मुआवजा राशि दिलाने का आग्रह किया। रैयतों ने विधायक को बताया कि भू-अर्जन विभाग द्वारा यहां दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। पिस्का आरओबी और बाईपास सड़क निर्माण के लिए हम लोगों की जमीन अधिग्रहण की जा रही है, परंतु बहुत कम मुआवजा राशि दी जा रही है। रैयतों ने कहा कि हमें मुआवजा व्यावसायिक दर पर मिलना चाहिए अन्यथा हम अपनी जमीन आरओबी और बाईपास सड़क बनाने के लिए नही...