रांची, नवम्बर 16 -- रांची, संवाददाता। पिस्कामोड़ स्थित विश्वनाथ शिव मंदिर परिसर में रविवार को श्रीमद्भागवत कथावाचक अचिंत्यचक्र दास (मुंबई) के सान्निध्य में शोभायात्रा निकाली गई, जिसके साथ ही श्रीमद्भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ हो गया। कलश शोभायात्रा श्रीमद्भागवत कथा स्थल हरे कृष्ण मार्ग, लक्ष्मीनगर से शुरू हुई और पिस्कामोड़ स्थित विश्वनाथ शिव मंदिर तक निकाली गई, जिसमें हजारों महिलाएं माथे पर कलश लेकर शामिल हुईं। विभिन्न मार्गों से होते हुए श्रद्धालु शिव मंदिर पिस्कामोड़ पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना करने के बाद कीर्तन करते हुए वापस कथा स्थल लक्ष्मीनगर पहुंचे। कलश शोभायात्रा के समापन के बाद, सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाभंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...