रांची, नवम्बर 26 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी प्रखंड की सपारोम और दक्षिणी टुंडूल पंचायत भवन में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया। सपारोम पंचायत भवन में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सांकेतिक रूप से चार अबुआ आवास के लाभार्थियों को चाबी सौंपी और ग्रामीणों के बीच जॉब कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और छात्राओं को किशोरी समृद्धि योजना का प्रमाण पत्र बांटा। आधा दर्जन ग्रामीणों को तत्काल जन्म-मृत्यु और जाति-आवास प्रमाण पत्र भी दिए। उन्होंने शिविरों में लोगों को तत्काल आय, आवास, जाति और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर दिए जाएं ताकि उन्हें दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने बताया कि जमीन संबंधी मामलों के समाधान के लिए प्रत्येक मंगलवार को अंचल कार्यालय में जनता दरबार लगाया जा रहा है। जिला परिषद सदस्य पूनम देवी ने उपायुक्त से आं...