रांची, फरवरी 6 -- इटकी, प्रतिनिधि। नगड़ी के पतराचौली स्थित टोल प्लाजा के पास दूसरे दिन गुरुवार को भी ग्रामीणों ने रांची-गुमला मुख्य मार्ग एक घंटे तक जाम कर दिया। वहीं गुरुवार को दिन के 2:30 से 3:30 बजे तक 500 मीटर तक वाहनों की कतार लग गई। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीण हाई मास्ट लाइट का टावर गिरने से उससे दबे घायलों का बेहतर इलाज नहीं कराने का आरोप लगा रहे थे। इससे पहले घायल ऑटो चालक विक्रम कुमार साव के परिजन ढाई बजे टोल प्लाजा पहुंचे और रांची-गुमला मार्ग जाम कर दिया। नगड़ी पुलिस ने जाम पर बैठे घायल के परिजनों को समझाने प्रयास किया, परंतु नाराज लोगों ने पुलिस की एक नहीं सुनी। आंदोलनकारी पांच लाख घोषणा करनेवाले अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। इसके बाद इटकी बीडीओ प्रवीण कुमार, इटकी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार अस्पताल...