गोरखपुर, जुलाई 18 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। पहले मिलावट से बचने के लिए लोग पिसी हुई के बजाए खड़ी हल्दी व अन्य मसालों की सलाह देते थे, लेकिन अब खड़ी हल्दी भी असुरक्षित मिली है। ऐसी स्थिति में जो लोग जागरूक रहेंगे, वे अपने परिवार को मिलावटी हल्दी से बचा सकेंगे। खाद्य सुरक्षा विभाग में आई रिपोर्ट के अनुसार हल्दी के दो नमूने सहित पांच नमूने असुरक्षित मिले हैं, जबकि 22 नमूने फेल हुए हैं। हल्दी के दो नमूने जय अंबे इंटरप्राइजेज गीता प्रेस व ए टू जेड ट्रेडिंग कंपनी शाहपुर से लिए गए थे। इसके अलावा कचरी के तीन नमूने असुरक्षित मिले हैं। बीते सितंबर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लिए गए खड़ी हल्दी के सभी 22 नमूने असुरक्षित मिले थे। उसके बाद हल्दी की जांच का अभियान चलाया गया। अब आ रही नमूनों की रिपोर्ट सतर्क करने वाली है। खड़ी हल्दी के नमूने लेड क्...