अलीगढ़, नवम्बर 26 -- पिसावा में बाइक दीवार से टकराई युवक की मौत पिसावा, संवाददाता। जट्टारी पिसावा मार्ग पर गांव मीरपुर दहोड़ा मोड पर एक बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार की रात एक बाइक अनियंत्रित होकर एक दीवार से जा टकराई और बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब ग्रामीण रोड पर टहलने के लिए आए तो क्षतिग्रस्त बाइक व युवक को मृत अवस्था में देख पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के आधार कार्ड से पहचान की तो युवक शाहजहांपुर जिले के तहसील जलालाबाद के गांव पीटार मऊ के मायाराम वर्मा का बेटा श्यामू वर्मा के रूप में पहचाना गया। पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक को थाने ले आई तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु अलीगढ़ भेज दिया है। घटना की सूचना परिजनों को भी दे दी है।

हिंदी ...