अलीगढ़, नवम्बर 8 -- पिसावा में बाइक आपस में टकराईं, तीन युवक घायल पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव सबलपुर के समीप चंड़ौस पिसावा मार्ग पर शुक्रवार की सुबह दो बाइकों के आमने-सामने से टकराने के चलते तीन युवक घायल हो गए। जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बाइक सवारों को उपचार हेतु सीएचसी चंड़ौस भेज दिया गया है। जेवर थाना क्षेत्र के गांव मोबलीपुर का विवेक किसी काम से चंड़ौस की तरफ जा रहा था, वहीं पिसावा के गांव सबलपुर के गुड्डू और सुखदेव किसी काम से बाइक से पिसावा आ रहे थे। जैसे ही वह चंड़ौस पिसावा मार्ग पर पहुंचे बाइक सवारों की बाइक आपस में टकरा गई, जिससे गुड्डू का पैर कट कर अलग हो गया और दूर जाकर गिरा, हाथ भी टूट गया और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सुखदेव को भी काफी चोटें आई हैं। दूसरी बाइक पर सवार गौतमबुद्ध नग...