अलीगढ़, अगस्त 25 -- पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव जलोखरी में रविवार रात को गश्त कर रहे दरोगा की बाइक को रोककर एक व्यक्ति ने गोली चला दी। इसमें दरोगा बाल-बाल बचे। गोली उनकी बाइक में जा लगी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस के अनुसार मारपीट के एक मुकदमे में चार्जशीट लगाने की खुन्नस में आरोपी ने यह घटना की है। उसकी तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं। साथ ही आरोपी के खिलाफ हमले का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पिसावा थाने पर तैनात दरोगा गौरव शर्मा रविवार रात करीब नौ बजे बाइक से गश्त कर रहे थे। इसी बीच गांव जलोखरी से निकलने के दौरान गांव के भीष्मपाल उर्फ विकास पुत्र वीरेंद्र ने उनकी बाइक को रोका लिया। वे कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आरोपी ने उनके ऊपर फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली गौरव को नहीं लगी। बल्कि उनकी मोटरसाईकिल में जा लगी। घटना के बाद ...