अलीगढ़, अगस्त 10 -- पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव मढ़ा हबीबपुर में शुक्रवार की रात एक युवक की करंट की चपेट में आकर उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सत्येंद्र कुमार तिवारी उर्फ सोनू उम्र 35 वर्ष पुत्र हरिशंकर शर्मा नोएडा में किसी कंपनी में नौकरी करता था। रक्षाबंधन पर छुट्टी लेकर गांव आया था और रात को करीब नौ बजे हवा के लिए पंखा का प्लग बोर्ड में लगाते समय अचानक करंट की चपेट में आ गया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा घरेलू उपचार के साथ ही खुर्जा के एक अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही सूचना गांव में परिजनों को मिली कोहराम मच गया। शनिवार को परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मां राधा देवी,...