अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- पिसावा। क्षेत्र के गांव चीती में चल रही श्री रामलीला में सोमवार की रात धनुष यज्ञ की लीला के बाद मंगलवार को श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न की बारात धूमधाम से, गाजे बाजे के साथ निकाली गई। श्रीराम बारात का शुभारंभ अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। उसके बाद राम बारात ने गांव की गली कूचों में भ्रमण किया। राम बरात जहां से भी गुजरी सभी ने पुष्प वर्षा कर बरात का स्वागत किया। डीजे, बाजे व ढोल नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालु जमकर थिरके। राम बरात में झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। वही गांव जलालपुर की श्रीरामलीला में सोमवार की रात श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ, कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा श्री राम का राजतिलक किया व माताओ ने आरता किया। ग्रामीणों ने बधाया गाया। इसी के साथ रामलीला का समापन कर दिया गया है। इस मौके पर होतीराम, किशन सिंह...