अमरोहा, जुलाई 9 -- पिल्ले को हाथ में उठाकर डंडे से पीटने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दरअसल, मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें एक युवक पिल्ले को हाथ में पकड़ कर डंडे से उसकी पिटाई कर रहा है। बाद में युवक उसे हवा में उछालते हुए दूर फेंक देता है। शिकायत अरुण कुमार मूल निवासी मोहल्ला कुरैशी अमरोहा हाल निवासी गांव इकौंदा ने डिडौली पुलिस से की थी। वीडियो का संज्ञान लेते हुए डिडौली पुलिस ने गांव जाकर जांच की तो पिल्ले की पिटाई करने वाले की शिनाख्त गांव के ही रहने वाले विपिन के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि आरोपी विपिन के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...