हरिद्वार, जुलाई 21 -- कनखल थाना क्षेत्र के बंगाली मोड़ स्थित कपिल वाटिका में जन्मदिन पार्टी के दौरान मामूली कहासुनी में कुछ युवकों ने एक युवक पर धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे दूसरे युवक को भी हमलावरों ने बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांच नामजद समेत 10 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी पिल्ला गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। शेखुपुरा, कुम्हारघड़ा, कनखल निवासी साजन पुत्र संजय कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 17 जुलाई की रात वह दोस्त संजय लोधी के बेटे के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने कपिल वाटिका गया था। पार्टी में पहले से मौजूद ऊधम सैनी पुत्र अनिल सैनी निवासी बैरागी कैंप कनखल, ह...