चाईबासा, अगस्त 19 -- चाईबासा। भारत सरकार के द्वारा निर्धारित आकांक्षा हाट कार्यक्रम के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न ग्रामीण उत्पादों को प्रदर्शनी एवं बिक्री हेतु सोमवार से बुधवार तक के लिए चाईबासा स्थित पिल्लई हॉल मे स्टाल लगाया गया है। स्वयं सहायता समूहों एवं विभिन्न उत्पादकों के द्वारा तीन दिनों के लिए यह स्टॉल लगाया गया है। प्रशासन ने जिले एवं शहर के सभी आम जनों से अपील की है कि वे इस हाट में आकर खरीदारी करें तथा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें। सोमवार को चाईबासा स्थित पिल्लई हॉल में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में भारत सरकार के महत्वकांक्षी योजना आकांक्षी जिला एवं प्रखण्ड कार्यक्रम के तहत सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्पूर्णता अभियान विगत वर्ष 2024 में 01 जुलाई से 30 सितम्बर 2024 तक जिले ...