एटा, अप्रैल 30 -- पिलुआ में राष्ट्रीय बजरंग दल व व्यापार मण्डल ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सोमवार शाम सात बजे बजरंग दल व व्यापार मण्डल पिलुआ के कार्यकर्ताओं सनातनी हिन्दू धर्म को पहचानने वाले जनसमुदाय ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगा रहे थे। बजरंग दल के अध्यक्ष विनीत कुमार ने कहा की जिस तरह से धर्म पूछकर लोगों की हत्या हुई है। उसका बदला लिया जाये। वही दिवंगत आत्माओ को शांति क़े लिए धर्मशाला से कैंडल मार्च कर पाकिस्तान मुर्दाबाद क़े नारे लगाते हुए पुलिया पर आतंकवाद का पुतला दहन किया। इस मौके पर व्यापार मण्डल क़े अध्यक्ष भोले जैन, शिशुपाल कश्यप, राजीव, डॉ. कुलदीप कुमार, सनी गुप्ता, विनीत, रतन...