बिहारशरीफ, दिसम्बर 3 -- परवलपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के पिलीच में पैक्स चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पहले दिन सदस्य के लिए 11 और अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कराया है। बीडीओ रंजीत कुमार की देखरेख में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि तीन और चार दिसंबर को नामांकन होगा। पांच और छह को इनकी जांच होगी। नौ दिसंबर तक नाम वापसी की तिथि है। इसी दिन चुनाव चिन्ह मिलेगा। 16 दिसंबर को सुबह सात बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदान होगा। उसके बाद मतगणना की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...