बिहारशरीफ, नवम्बर 11 -- पिलीच के मनसा देवी मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब दो दिनों में 2622 पाठा और 475 कबूतरों की दी गई बलि नालंदा के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी पहुंचे थे हजारों श्रद्धालु परवलपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के पीलीच गांव में दो दिवसीय अगहन पंचमी मनसा देवी मेला मंगलवार देर शाम संपन्न हो गया। मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा और आसपास के जिलों व सीमावर्ती राज्यों से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। मन्नतें पूरी होने पर भक्तों ने इस बार 2622 पाठा (बकरा) और 475 कबूतरों की बलि चढ़ाई। साथ ही करीब ढाई सौ बच्चों का मुंडन संस्कार भी संपन्न हुआ। सोमवार सुबह से ही भक्तों का आगमन शुरू हो गया था, जो मंगलवार शाम तक जारी रहा। मेले में भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए स्थानीय पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर था। अनुमंडल, प्रखंड और था...