बिहारशरीफ, नवम्बर 9 -- पिलिछ में आज से दो दिवसीय मां मनसा देवी मेला जुटेंगे हजारों श्रद्धालु, पाठा और कबूतरों की देंगे बलि हर वर्ष अगहन पंचमी को वार्षिक मेले का होता है आयोजन परवलपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के पिलिछ गांव में सोमवार से दो दिवसीय मां मनसा देवी मेला लगेगा। इसमें हजारों भक्त शिामल होंगे। रविवार से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। हर वर्ष अगहन पंचमी तिथि को इस वार्षिक मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। यहां आए सैकड़ों भक्त पाठा और कबूतरों की बलि देने की परंपरा को निभाएंगे। इस मंदिर का इतिहास महज 34 वर्ष पुराना है। लेकिन, इतने कम समय में इस मंदिर की महिमा चारों और फैल चुकी है। बुजुर्ग ग्रामीण साधुशरण प्रसाद को देवघर में रहने के दौरान अपने गांव में भी मंदिर बनाने की प्रेरणा मिली। इसके बाद अगहन पंचमी के दिन पिलि...