कार्यालय संवाददाता, अक्टूबर 16 -- जमीन से संबंधित बकाया रुपये के विवाद में बदमाशों ने दीघा के नासरीगंज निवासी सन्नी कुमार का अनीसाबाद के वाल्मीचक मोड़ से सोमवार शाम छह बजे अपहरण कर लिया और पांच लाख की फिरौती मांगने लगे। आरोप है कि अपहर्ता उसे भूतनाथ रोड की हाउसिंग कॉलोनी ले गए और रातभर पीटा। इसके बाद भी पैसे देने से इनकार किया तो उसका पिलास से सिर और कांख के बाल नोंच लिया। यही नहीं, उसकी आंख फोड़ने की भी कोशिश की। बाद में अपराधी अपहृत के मोबाइल से उसकी पत्नी को फोन कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने लगे। इन्होंने कहा कि रुपये नहीं मिले तो सन्नी को जान से मार देंगे। पत्नी ने इसकी शिकायत गर्दनीबाग थाने में की। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मंगलवार की रात 9 बजे छह अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर सन्नी को जीरो माइल बाईपास इलाके से सकुशल बर...