जौनपुर, जनवरी 23 -- 0खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बरजी गांव में गेट के पिलर से लटकते मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने सातवें दिन गुरुवार को बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गांव की एक महिला को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। मामले की विवेचना अभी जारी है। बरजी गांव में 16 जनवरी की सुबह डिस्पेंसरी संचालक सुनील कुमार राजभर पुत्र सुरेश राजभर का शव घर के बाहर गेट के पिलर से लटकता हुआ मिला था। वह घर के पास बाजार में डिस्पेंसरी चलाकर चिकित्सा सेवा करता था। मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग सामने आया। इसके बाद पुलिस ने मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल की जांच की, जिसमें गांव की एक महिला स...