मऊ, अगस्त 30 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के कोठिया रोड के पास गुरुवार की शाम लगभग आठ बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक पिलर में टकरा गई। इस घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की। कोतवाली क्षेत्र के खलीसा गांव निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र राजभर वलीदपुर बाजार किसी काम से आया हुआ था। घर वापस जाते समय रामनगर मोड़ से आगे कोठिया रोड पर बने गेट के पिलर से अनियंत्रित होकर बाइक समेत टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। घटना की सूचना पाकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक युवक की दो लड़की और एक लड़का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...