सुल्तानपुर, नवम्बर 9 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जमीन पर कब्जा करने के लिए पिलर तोड़ने, मारपीट और हत्या की धमकी के मामले में कोतवाली नगर पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। अमहट के पूरे मेड़ई निवासी फसीहुल हसन खान की तहरीर पर गांव के आरोपी सगे भाइयों तकी अब्बास व जाफर अब्बास पुत्र अली अब्बास, सज्जाद मुज्तबा और अली आगा पुत्र तकी जाफर पर केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि बीते 18 अक्टूबर की रात लोहे का सब्बल और कुल्हाड़ा से सीमेंटेड पिलर तोड़ दिया और अवैध कब्जे का प्रयास किया। विरोध पर आरोपियों ने हत्या की धमकी देते हुए फसीहुल हसन को मारा पीटा। हल्ला गोहार पर गांव के अकमल और अजमल मेंहदी ने बीच बचाव किया तो पीड़ित की जान बच सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...