कौशाम्बी, जून 9 -- पुरानी भरवारी निवासी सूरज केसरवानी पुत्र स्व. सतीश चंद्र ने बताया कि उसकी इलाके के चमंधा गांव में जमीन है। इसमें वहीं के रहने वाले कुछ लोग निर्माण नहीं करने दे रहे हैं। 29 मई को आरोपियों ने नवनिर्मित पिलर ढहा दिया था। निर्माण कराने जाने पर आरोपी गाली-गलौज करते हुए झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। मजदूरों को भी दौड़ा लेते हैं। पीड़ित की तहरीर पर रविवार को पुलिस ने आरोपी बुधराम, रामलौटन, रवि पुत्र चंदीलाल व अमर सिंह, तोताराम, दीपू, राजेंद्र पुत्र नंदलाल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...