हापुड़, अप्रैल 29 -- थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव छज्जुपुर में सोमवार देर रात घर की खिड़की तोड़कर चोर अंदर घुस गए। इस दौरान चोरों ने घर को खंगाला और 15 तोले सोना समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। गांव छज्जुपुर निवासी नरेंद्र ने बताया कि सोमवार रात खाना खाने के बाद परिवार के सदस्यों के साथ सोने चला गया। देर रात चोरों ने घर के पीछे की खिड़की को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कमरे का बाहर से गेट बंद कर दिया। मंगलवार सुबह उठकर देखा तो कमरे की अलमारी से एक लाख रुपये, 15 तोले सोना, डेढ़ किलो चांदी, 20 किलो घी चोरी हुआ है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी गांव में चोरी की घटना हो चुकी है, लेकिन रात को पुलिस की गश्त नहीं होती है। इससे लगातार चोरी की घटना में बढ़ोतरी हो रही है। थाना प्...