हापुड़, जुलाई 12 -- पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर की मढ़ैया में शुक्रवार देर रात मकान की छत गिरने से महिला समेत चार लोग घायल हो गए। उपचार के दौरान बच्चे मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। शेखर (35 वर्ष) मकान में अपनी 30 वर्षीय पत्नी रजनी, 10 वर्षीय पुत्री दीपांशी और 10 वर्षीय भतीजे मयंक साथ रहता है। शेखर मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते है। शुक्रवार रात शेखर परिवार के साथ कमरे में सो रहा था। बारिश होने के कारण मकान की छत गिर गई। जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने घटना स्थल पर भागकर सभी को बाहर निकाला और सरस्वती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मयंक की मौत हो गई। वहीं शेखर, रजनी और दीपांशी का उपचार चल रहा है। मयंक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ...