हापुड़, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को पुलिस प्रशासन द्वारा पिलखुवा में धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसपर यात्रा का शुभारंभ पिलखुआ कोतवाली से शुरु होकर मुख्य मार्गों से निकाली गई। जिसकी आमजन ने प्रशंसा करते हुए नजर आये। जानकारी के मुताबिक पिलखुवा कोतवाल पटनीश कुमार ने बताया कि गुरुवार को नगर मे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिंरगा यात्रा निकाली गई। जिसमे पहुंचे डीएम अभिषेक पांडे और एसपी ज्ञानंजय सिंह के नेतृत्व मे भव्य तरीके से यात्रा निकाली गई। जिसमे डीएम अभिषेक पांडे ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान है और इसका सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और समाज में एकता का संदेश देना है। इस दौरान एडीएम संदीप ...