हापुड़, अप्रैल 14 -- नगर व देहात क्षेत्र में सोमवार को डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही लोगों ने बाबा सहाब की प्रतिमा पर मालार्पण कर संगठित रहने की शपथ ली। बाबा सहाब की रैली रेलवे रोड स्थित अंबेडकर भवन से शुरू होकर घास मंडी तिराहा, जवाहर बाजार, कुलदीप तिराहा, गांधी बाजार, चंडी रोड होकर मोहल्ला आर्य नगर में समापन हुआ। इस दौरान सुबह से ही ढोल नगाड़ों पर लोग जमकर थिरके। नगरध्यक्ष मनीष माहेश्वरी ने कहा कि सामाजिक न्याय, समानता और संविधान निर्माण में भारत रत्न बाबा साहब के अमर योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। बाबा साहब का संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्ररेणा का स्त्रोत है। वे महान समाज सुधारक, विधिवेता और संविधान निर्माता थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब जीवन भर सामाजिक भेदभाव, छुआछूत और असमानता के व...