हापुड़, अगस्त 13 -- नगर में बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी ने किया। इन्होंने बस स्टैंड जवाहर बाजार और बाजार किराया के मुख्य बाजारों में व्यापारियों में आम नागरिकों को तिरंगा वितरित किया। तिरंगा वितरण के दौरान क्षेत्र के नागरिकों और व्यापारियों ने पार्टी की इस पहल की सराहना की और कहां की यह कार्यक्रम लोगों में राष्ट्रीय भक्ति की भावना को और मजबूत करेगा। कार्यक्रम में मंडल महामंत्री गुड्डू प्रजापति मंडल उपाध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल सभासद वरुण शर्मा मंडल मंत्री नरेंद्र सैनी विनय करी दीपक तहजीब जैदी शहीद कई कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों पर रहने का संकल्प लिया और देशभक्ति के नार...