हापुड़, अक्टूबर 12 -- दीपावली त्योहार से पहले विस्फोटक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को पिलखुवा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो कट्टों में करीब एक लाख रुपये के पटाखों को बरामद किया गया है। इन पटाखों को दीपावली त्योहारों पर बाजार में बिक्री करने की तैयारी की जा रही थी। पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देश पर आगामी त्योहारों के मद्देनजर पटाखों की सप्लाई को रोकने के लिए एक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत ही पुलिस टीमों का गठन कर ऐसे कारोबार में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के आदेश दिए गए थे। शनिवार को पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक संतोगढ़ी चौराहे पर रमपुरा रोड की तरफ एक आरोपी कुछ कट्टों में विस्फोटक सम...